मधुबनी, मई 4 -- बाबूबरही। धमौरा पंचायत अंतर्गत विक्रमशेर गांव के मिडिल स्कूल और हाईस्कूल के बीच में स्थित पुरनी पोखर तालाब में पंचायत समिति की अनुशंसा से बनाए जा रहे छठ घाट का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया। संबंधित कार्य के लिए पंचायत स्तर से कोई एनओसी नहीं लिया गया। उप मुखिया प्रिया प्रभाकर के प्रतिनिधि प्रमोद प्रभाकर ने बताया कि डेढ़ माह से तालाब में घाट बनाने का काम चल रहा है। घटिया मैटेरियल लगवाने पर ग्रामीण कार्य का विरोध किया। प्रखंड स्तर के सभी वरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधि को नाराज ग्रामीणों ने वस्तु स्थिति से अवगत कराई। लेकिन कोई निदान नहीं हुआ। मौका पाकर रात के अंधेरे में पीसीसी ढलाई किया गया तो अगले दिन ग्रामीणों ने पुन: विरोध जताया। ग्रामीणों के विरोध को देखकर मजदूरों ने काम नहीं किया। जेई प्रभाष कुमार से मोबाइल से संपर्क किया पर...