भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला पुल पर बुधवार सुबह ओवरटेकिंग की होड़ में कई वाहन ब्रेकडाउन हो गए। जिससे दो घंटे से अधिक समय तक यातायात ठप रहा। सुबह 8 से 10 बजे तक पुल पर भीषण जाम लगा रहा। पिलर संख्या 117 सहित तीन स्थानों पर गाड़ियां खराब हो गई थीं जो पुल के बीचोबीच फंस गईं। विक्रमशिला पुल पर जाम का असर शहरी क्षेत्रों में भी देखने को मिला। जाम में कई स्कूली वाहन भी फंसे दिखे। स्कूली बस भी फंसे जाम स्कूल की छुट्टी के समय शहर के विभिन्न हिस्सों तिलकामांझी, बरारी रोड, डिक्सन मोड़, तातारपुर और स्टेशन चौर पर भी गाड़ियों की रफ्तार थम गई। माउंट कार्मल स्कूल के पास करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं, लेकिन ट्रैफिक रेगुलेशन टीम की तत्परता से उन्हें निकाला गया और समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। ...