भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। 22 कोच वाली विक्रमशिला की तरह चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अगस्त-सितंबर से चलाने की योजना है। ट्रेन के संभावित परिचालन समय-सारणी और स्टेशनों पर ठहराव संबंधित सूचना जारी कर दी गई है। --- ट्रेन का संभावित टाइम टेबल -भागलपुर से प्रस्थान: शाम 6:00 बजे -पटना : रात 10:30 बजे -डीडीयू : सुबह 3:00 बजे -प्रयागराज : सुबह 5:30 बजे कानपुर : सुबह 8:00 बजे -आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंचना: दोपहर 12:00 बजे ---- स्टापेज भागलपुर, मुंगेर, जमालपुर, किऊल, लखीसराय, पटना, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) इन स्टेशनों के अलावा ट्रेन कुछ छोट...