भागलपुर, अगस्त 25 -- भागलपुर। कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास तेल लदी मालगाड़ी डिरेल हो गई। डाउन लाइन पर हुई दुर्घटना के कारण रेल संचालन रोक दिया गया। इस दुर्घटना के कारण रविवार को भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक दिया गया। ट्रेन चार घंटे की देरी से कानपुर पहुंची। नवगछिया आने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी रोकी गई। ट्रेन दो घंटे की देरी से कानपुर पहुंची। पीआरओ ने बताया कि पौने नौ बजे ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया जिसके बाद संचालन सामान्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...