गौरीगंज, नवम्बर 3 -- भेंटुआ। ब्लॉक के अमयेमाफी ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले विक्रमपुर गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क की पटरी बह जाने और उस पर झाड़ियां उग आने से ग्रामीणों को रोज़ाना आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग गांव को मुख्य सड़क से जोड़ता है, लेकिन बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और दलदल में बदल जाता है। दोपहिया वाहन किसी तरह गुजर जाते हैं, जबकि चार पहिया वाहन दलदल में फंस जाते हैं। हालात ऐसे हैं कि एम्बुलेंस तक गांव के भीतर नहीं पहुंच पाती। ग्रामीण ओम प्रकाश पांडे, रोहित मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, आनंद पांडे और अरविंद मिश्रा आदि ने प्रशासन से जल्द मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...