नई दिल्ली, मार्च 14 -- आज पूरे देश में होली की धूम मची हुई है। स्टार्स ने भी पूरी जोश के साथ रंगों के इस त्योहार को मनाया। ऐसे में भला विकी कौशल और कैटरीना कैफ पर रंग कैसे न चढ़ता। विकी और कैटरीना ने परिवार के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान की तस्वीरें सोशल पर खूब वायरल हो रही हैं। इन पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।परिवार संग मनाया होली विकी कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। हर त्योहार पर उनके चाहने वालों को स्टार्स की तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब कपल ने अपने होली सेलीब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में उनकी वो परिवार संग जमकर रंग खेलते नजर आ रहे हैं। कैटरीना की बहन भी होली पर उनके ससुराल पहुंची और जमकर होली खेली। इन तस्वीरों में कैटरीना अपनी बहन और ससु...