आरा, नवम्बर 3 -- आरा। संदेश विधानसभा के राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह ने जनेसरा,अहुपुरा, खुटियारी, काजीचक सरिया, खंडोली, फुलाड़ी, नूरपुर, भीमपुर, बागा के गांवों का भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया। बताया कि जहां एक तरफ पूरा बिहार तरक्की कर रहा, वहीं संदेश विधानसभा क्षेत्र सही प्रतिनिधि का चुनाव नहीं होने के कारण आज भी पिछड़ा है। मेरा संकल्प है कि आपके आशीर्वाद से सदन में पहुंचकर इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु दिन-रात मेहनत कर इसे बिहार का नंबर वन क्षेत्र बनाएंगे। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकाश सिंह, शंभूनाथ सिंह, लवकुश, विपिन विश्वास, उपेंद्र यादव रोहन यादव, लखन सिंह, विजय सिंह, मो कमल, रामजी राय, संतोष ओझा, उमेश कुशवाहा, बीजेपी जिला प्रवक्ता बिमलेश सिंह समेत कई लोग थे। जदयू प्रदेश प्रवक्ता नेत्री अंजुम आरा के नेतृत्व में म...