देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। देवघर नगर निगम बने करीब 15 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्ले अब भी विकास से कोसों दूर हैं। ऐसा ही हाल है देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 अंतर्गत चांदपुर (मिर्धा टोला) में रहने वाले लेागों का। मुहल्ले के करीब 50 परिवार मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। यह इलाका आज भी विकास से कोसों दूर है। लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए केवल एक चापाकल का सहारा है। वह भी गर्मियों के दिनों में अक्सर खराब हो जाता है। जिससे पानी की भारी किल्लत बनी रहती है। इसके अलावा, सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क और बिजली की हालत भी बदतर है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान मुहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याओं व उसके समाधान को लेकर अपनी-अपनी बात रखी। पेयजल संकट : एक चापाकल पर निर्...