सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- डुमरियागंज/बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र का बगडिहवा गांव लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी विकास से कोसो दूर दिखाई पड़ रहा है। यहां ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। सड़क, पानी, जलनिकासी व साफ-सफाई की स्थिति काफी खराब है। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचितों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विकास पर धन खर्च करने के बाद भी जिम्मेदार गांव की हालत सुधारने में विफल साबित हो रहे हैं। डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र का ग्राम पंचायत बगडिहवा में मड़हला गांव शामिल है। ग्राम पंचायत की आबादी लगभग दो हजार के आसपास है। यहां की आबादी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की गिट्टियां उखड़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गांव की आबादी को जाने वाली खड़ंजा सड़क जगह-जगह...