हापुड़, जून 4 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष में छात्रा व्यक्तित्व विकास सिविल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनीष माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि कमल कंसल, कार्यक्रम अध्यक्ष गुंजन सिंह और जिला संयोजक तुषार भारद्वाज मौजूद रहे। तीन दिवस के कार्यक्रम में छात्राओं को सीपीआर समेत योगा, डांस, मेहंदी आदि सिखाई जाएगी। मनीष माहेश्वरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन के साथ-साथ एक सेवा भाव का भी कार्य करता है और छात्रों के लिए व्यक्तिगत विकासशील का आयोजन करता है। संगठन छात्रों के मुद्दों को उठाता है। जिससे छात्रों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके। आज के समय में छात्रों का सबसे बड़ा संगठन है। जिसमें लाखों छात्र जुड़कर छात्...