कटिहार, अप्रैल 10 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र मुख्यालय प्रांगण के सभाकक्ष भवन में बुधवार को बीडीओ मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर विशेष विकास शिविर का आयोजन जिले के किसी एक महादलित टोला में होना है एवं 19 अप्रैल से महादलित टोले के सभी एसटी एससी टोले में आयोजित होना है। एससी एसटी परिवार को सरकार द्वारा चलाए जा रही सभी योजनाओं से अच्छादित करना है। इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी शशि प्रिया, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, सभी विकास मित्र एवं टोला सेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...