जमशेदपुर, मई 17 -- विकास विद्यालय में 6 दिनों का समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप का उदघाटन विकास विद्यालय का प्रिंसिपल विकास कुमार सिंह ने किया। शनिवार को समर कैंप का समापन हो गया। समर कैंप का में 200 बच्चों ने भाग लिया था। 6 दिन में बच्चों ने काफी मस्ती की। मानसिक तनाव से दूर बच्चों ने 6 दिन फूल मस्ती किया। समापन के समय स्कूल के प्रिंसिपल विकास कुमार सिंह स्कूल के वाइस प्रिंसिपल, विभा सिंह सीनियर कॉर्डिनेटर, एस एस आर नायर सर, अंशु, माला, रश्मि पांडेय, स्कूल के खेल के शिक्षक गोविन्द मुखी, प्रवीण सिंह, गुलफशाह मेम, शिवानी भगत, निशा मलिक, रजनी प्रकाश ठाकुर, माला सिंह और पूनम दुबे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...