रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। विकास विद्यालय की मेजबानी में सीबीएसई क्लस्टर थ्री एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन गुरुवार को स्कूल के खेल मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि खेल निदेशक शेखर जमुआर, डॉ नितेश कुमार, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मधुमिता कुमारी व प्रधानाचार्य पीएस कालरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में झारखंड और बिहार के 100 से अधिक विद्यालयों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स के तहत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 4x100 मीटर रिले, 4x400 मीटर रिले, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो में अंडर-14, 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में विकास विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत विजय नृत्य ...