चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चिरिया। सबकी योजना सबका विकास के तर्ज पर बुधवार को चिरिया पंचायत के मुखिया अल्बिना कंडुलना के निर्देश पर लोडों गांव में ग्राम विकास योजना को लेकर मुंडा मंगल सुरीन की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा किया। इस दौरान बाल सभा और महिला सभा का आयोजन कर संबंधित योजनाओं की पहचान कर विभाग को सौंपा गया। मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंचायत के सभी गांव में इस तरह की ग्रामसभा से योजनाओं को प्रस्तावित करने के पश्चत ग्राम पंचायत कार्यकारणी समिति की बैठक में सभी योजनाओं को चर्चा में किया जाएगा। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर ई-पोर्टल में डाला जाएगा। मौके पर स्वयं सेवक अलीना डांग, रोजगार सेवक किशुन नायक, वार्ड सदस्य राजेश पूर्ति, जीरण भेंगरा, डाकुवा सील अंगरिया, एएनएम सोनाली आदि मौजूद थे...