बेगुसराय, फरवरी 15 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज भवन में शनिवार को एक ओर जहां विकास योजना के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक हुई वहीं दूसरी ओर योग्य लाभूकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जोड़ें जाने को लेकर विकास मित्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सभी विभागों से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। विकास योजनाओं को 31 मार्च तक पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा योजना समेत अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए योग्य लाभूकों से आवेदन लेने का दिशा निर्देश पंचायत स्तरीय कर्मियों को दिये गये। बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि नल-जल योजना, सड़क, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वच्छता अभियान आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। सभी पंचायतों में किसी एक गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करन...