लोहरदगा, मई 24 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड की अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी मधुश्री मिश्रा ने शुक्रवार को कुडू प्रखंड के जिमा और टाटी पंचायत के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर विकास योजना का जायजा लिया। इस दौरान गांवों में बन रहे डोभा, गाय शेड, बागवानी, अबुआ आवास, पीएम आवास आदि योजनाओं का धरातल पर निरीक्षण कर लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले डोभा और आवास को हर हाल में पूरा करें। कार्य को पूर्ण कराने के लिए संबंधित पंचायत के कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...