लातेहार, अक्टूबर 11 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद शनिवार को बालूमाथ प्रखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड सभागार कक्ष में प्रखंडकर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। डीडीसी ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी कर्मियों की जिम्मेदारी है। किसी भी योजना में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए, ताकि योजनाओं का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके। बैठक में बीडीओ सोमा उरांव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी केतन ...