गया, अगस्त 2 -- कलवन पंचायत के विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज मुखिया जानकी चौहान 18 अगस्त से अनशन पर जाएंगे। उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर दी है। मुखिया ने सीओ, पीओ, बीडीओ सहित अधिकारियों पर पंचायत में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया है। उनकी मांगों में महादलितों को पर्चा वितरण, स्टेडियम व सादगृह निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना व करमाइन पोखर का सौंदर्यीकरण शामिल है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए अब शांतिपूर्ण अनशन करेंगे। अनशन 23 अगस्त तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...