चम्पावत, दिसम्बर 8 -- चम्पावत। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खर्ककार्की में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम हुआ। जिसमें भारत के विकास में महिला की भूमिका विषय पर विचार मंथन किया गया। शुभारंभ लोहाघाट कॉलेज की डॉ.सुमन पांडेय ने किय। कहा कि भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम है। ममता गहतोड़ी ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए महिलाओं के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान संयुक्त परिवार में रह रहे और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। तनुजा वर्मा की अध्यक्षता और स्नेहलता के संचालन में हुए कार्यक्रम में भुवनेश्वरी देवी, नीलम कुंवर, सोनू भंडारी, किरन तड़ागी, हेमा गड़कोटी, गीता बिष्ट, नीमा तड़ागी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...