धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 69वीं वर्षगांठ पर सोमवार को सभी शाखाओं में बैठक हुई। बरटांड़ स्थित शाखा-एक में बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने बीमाधारक, कर्मचारियों, अधिकारियों और देशवासियों को बधाई दी। 69 वर्षों से एलआईसी जनता के पैसे की सुरक्षा के साथ देश के विकास में अहम योगदान देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक सितंबर-1956 को 245 से अधिक निजी बीमा कंपनियों के विलय के बाद संसद के कानून से एलआईसी की स्थापना हुई थी। तब से यह देश की आर्थिक और सामाजिक मजबूती में अहम योगदान देता आ रहा है। 31 मार्च-2025 तक एलआईसी के पास 56,22,929 करोड़ रुपए का मजबूत वित्तीय परिसंपत्ति आधार है। केंद्र व राज्य सरकारों की प्रतिभूतियों और आवास, बिजली, सिंचाई, सड़क और पुल, रेलवे आदि में 37,19,932 करोड़ रु...