बेगुसराय, मार्च 12 -- बखरी। निज संवाददाता बिहार महादलित विकास मिशन के तहत बुधवार को अनुमंडल के सभाकक्ष में एसडीओ ने चयनित विकास मित्र को नियुक्ति पत्र सौंपा है। नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 3 के विकास मित्र के रूप में पंकज सदा की पत्नी अर्चना कुमारी का चयन किया गया एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शपथ भी दिलाई। मालूम हो कि विगत कुछ माह पूर्व पहसारा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 3 में नियोजित विकास मित्र इंदु कुमारी का असामयिक निधन हो गया। जिससे उक्त वार्ड में विकासमित्र का पद रिक्त चल रहा था। तत्पश्चात विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विकास मित्र के चयन को विज्ञापन प्रकाशित किया गया। तय तिथि तक प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची बनाया गया। जिसके आधार पर वार्ड 3 निवासी अर्चना कुमारी का चय...