औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- रफीगंज प्रखंड परिसर सभागार भवन में विकास मित्रों के साथ पीएनबी बैंक ने बैठक की। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता कल्याण पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने की। संचालन पीएनबी के वरीय प्रबंधक धीरज वर्मा ने किया। प्रबंधक ने बताया कि विकास मित्रों को सैलरी अकाउंट के माध्यम से सरकार के निर्देशानुसार कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इनमें हाउसिंग, पर्सनल, वाहन ऋण, लॉकर सुविधा और बीमा योजनाओं पर विशेष पैकेज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न स्तर पर कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में यह योजना विकास मित्रों के लिए भी लाभकारी है। पीएनबी की मार्केटिंग ऑफिसर सुरभि संज्ञा ने बैंक की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को बैंक से जुड़ने की अपील की। बैठक म...