हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरही प्रतिनिधि। विधायक मनोज कुमार यादव ने विकास भारती के सचिव पद्मश्री डॉ अशोक भगत से मिलकर बरही के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर चर्चा की। विधायक के साथ वाराणसी के भाजपा नेता पूर्व एमएलसी शिवनाथ यादव और शशिभूषण यादव भी शामिल थे। विधायक ने कहा कि मुलाकात अत्यंत सार्थक रहा। सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय से सरकार की योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है। डॉ अशोक भगत ने अपना जीवन झारखंड राज्य के दूर-दराज के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए समर्पित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...