श्रावस्ती, जून 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विकास भवन सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत पंचायत विकास सूचकांक व पंचायत उन्नति योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह जिसमें जिला स्तरीय समिति के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि व माडल ग्राम के प्रतिनिधियों शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारम्भ सीडीओ शाहिद अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी योजनाओं और उसके क्रियान्वन से संबंधित प्रशिक्षण तथा समसामयिक विषयों पर आधारित जानकारियां प्राप्त करके ही लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही वह आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास कर सकेंगे। मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...