बलिया, जनवरी 5 -- बलिया। विकास भवन के प्रथम तल स्थित पशुपालन विभाग के स्टोर रूम में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद आफिस में अफरा-तफरी मच गई और अधिकारी कर्मचारी शोर मचाने लगे। हालांकि कुछ ही समय बाद फायर एक्सग्यूजर से आग बुझाया गया। लेकिन तब तक कई जरूरी कागजात व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। इस सम्बंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके मिश्र ने बताया कि कुछ सादा कागज मंगाया गया था, जो जला है, अगलगी से ढाई से तीन हजार का नुकसान हुआ है। इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि जब विकास भवन में शार्ट-सर्किट के बाद लगी आग को बुझाने में इतनी मशक्कत करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...