बागपत, अप्रैल 25 -- विकास भवन सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जय किशोर मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उनके क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार की पहल का संजीव प्रसारण देखा गया। संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री द्वारा किया गया। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर, सीवीओ डॉ अरविंद त्रिपाठी, सहायक आयुक्त निबंधक इंदु सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण पूनम यादव, अटल भूजल नोडल अधिकारी सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...