रामपुर, जून 17 -- विकास भवन में सोमवार को पूरा दिन बिजली गुल रही। इस वजह से दफ्तरों में कामकाज प्रभावित रहा। अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक गर्मी में व्याकुल हुए। कई दफ्तरों में लोग हाथ के पंखे से हवा करते हुए नजर आए। बिजली न आने से कर्मचारियों को परेशान होना पड़ा। सोमवार को तड़के सुबह में हुई बारिश के बाद विकास भवन की बिजली गुल हो गई। इस वजह से दफ्तरों में एसी, पंखे नहीं चल पाए। सुबह में दफ्तर में पहुंचे अधिकारियों को बिजली न आने के कारण विभागीय कामकाज को पूरा करने में परेशान होना पड़ा। कुछ ही देर में इन्वर्टर भी जवाब दे गए। दोपहर एक बजे के वक्त विकास भवन के अधिकांश दफ्तरों में अंधेरा पसरा दिखा। जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, डूडा, जिला कृषि अधिकारी आदि कार्यालयों में कर्मचारी गर्मी में कामकाज निपटाने में...