गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने दिव्यांगजनों के साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांगों को सहायक उपकरण देकर सम्मानित भी किया गया। अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को सिर्फ उपकरण देना नहीं, बल्कि उन्हें यह अहसास दिलाना है कि समाज उनके साथ खड़ा है। इस दौरान 10 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, एमआर किट, 50 स्मार्ट केन ,22 ट्राई साइकिल, 22 जोड़ी बैसाखी, 30 व्हील चेयर, 15 ब्रेल किट सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया गया। ...