गाज़ियाबाद, मार्च 11 -- गाजियाबाद। होली के लिए विकास भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टॉल लगाए हैं। स्टॉल पर हर्बल रंग, साबुन, आलू, चावल की चिप्स और विभिन्न प्रकार के शुगर फ्री मुरब्बे के साथ 29 प्रकार के उत्पादों के स्टॉल लगाए। जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग देता है। महिलाओं को उनके उद्योग को लगवाने में मदद करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...