अमरोहा, फरवरी 15 -- विकास भवन के सभी कार्यालय अब पेपरलेस हो जाएंगे। शुक्रवार को सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया। कहा कि पूर्व में एक पटल से दूसरे पटल पर पत्रावली भेजी जाती थी लेकिन अब सब कुछ डिजिटल हो जाएगा। ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन से जहां कार्य करने में सुगमता होगी, वहीं डिजिटल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। ई-ऑफिस प्रणाली पेपर लेस होने के साथ ही सभी प्रपत्रों के ऑनलाइन होने के कारण उनमें होने वाली त्रुटियों की आशंका भी समाप्त होगी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर कार्य करें। किसी भी स्तर पर कठिनाई आने पर एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर से संपर्क कर समाधान कर लें। ई-ऑफिस का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों में ऐसा ...