बागेश्वर, जून 2 -- बागेश्वर, संवादाता विकास भवन परिसर में सोमवार को एक नई कैंटीन का उद्घाटन किया गया, जिसका संचालन नमन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है। कैंटीन का उद्घाटन जिलाधिकारी आशीष भटगांई, प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया और विधायक प्रतिनिधि भाष्कर दास व अन्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नमन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बधाई देते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छा कदम है। उन्होंने कहा विकास भवन में दूर-दराज से लोग आते हैं और मुझे विश्वास है कि उन्हें इस कैंटीन का लाभ अवश्य मिलेगा। जिलाधिकारी ने इसे आय सृजन का एक अच्छा माध्यम भी बताया और भविष्य में स्वयं सहायत...