बदायूं, जून 7 -- विकास भवन परिसर एक ऐसा स्थान है जहां सीडीओ केशव कुमार से लेकर जनपदीय अधिकारी एक नहीं दर्जनों रोजाना बैठते हैं। यहां लगभग सभी विभागीय कार्यालय हैं लेकिन व्यवस्थाएं चौपट बनी हुई हैं। यहां अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से सफाई व्यवस्था चौपट है। विकास भवन परिसर में डीआरडीए कार्यालय के बगल में और खाद्य एवं प्रशंस्करण विभाग के मुख्य द्वार के सामने गंदगी का ऊंचा ढ़ेर लगा है। यहां पूरे विकास भवन का कचरा डाल दिया गया है जो महीनों से नहीं उठाया गया है। इससे परिसर में गंदगी फैली हुई है क्योंकि कुत्ता आदि जानवर कूड़ा को फैला देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...