रांची, जनवरी 27 -- रांची,संवाददाता। विकास भवन में रहने वाले परिवारों के शौचलय के मरम्मति का टेंडर जारी कर दिया गया हैं। विकास भवन की स्थिति धीरे-धीरे जर्जर होते जा रहीं हैं। कई क्वार्टर और बिल्डिंग पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। कहीं के छज्जे लटक रहें, तो वहीं बरसात के दिनों में इस क्वार्टर के अंदर रहना भी मुश्किल हो जाता हैं। कहीं से भी पानी टपकने लगता है। बरसात के दिनों में इन आवासों में रहना काफी मुश्किल भरा हो जाता हैं। इनकी मरम्मति करना बेहद जरूरी हैं। इसी तरह इनके अंदर के शौचालय की भी स्थिति है,जिसके लिए सरकार के द्वारा टेंडर निकाल दिए गए हैं। पुरूष और महिला के शौचालय के मरम्मत का काम तीन माह के अंदर ही पूरी करने की जिम्मेदारी मिली हैं। जल्द ही पूरे बिल्डिंग के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। वहां,रखने वालों की जीवन स्थिति में भी बेहद सुधार...