पीलीभीत, अप्रैल 27 -- विकास विकास भवन परिसर में शुद्ध पेयजल के लिए दो मशीन लगाई गई थी, जो लंबे अरसे से खराब पड़ी है। वर्तमान समय में तेज गर्मी और लू चलने की वजह से शुद्ध पेयजल के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं। विकास भवन बिल्डिंग में खुले दफ्तर में आने वाले वादकारियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। एक पीने के पानी की मशीन विकास भवन बिल्डिंग के बाहर मुख्य गेट पर बॉब के सौजन्य से लगवाई गई थी, जबकि दूसरी विकास विभाग ने प्रथम तल पर लगवाई थी। यह दोनों मशीने लंबे अरसे से खराब पड़ी है, लेकिन विकास भवन के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...