मुजफ्फर नगर, जनवरी 9 -- शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में विकास भवन कर्मचारी एसोसिएशन ने बैठक आयोजि करते हुए नव वर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। बैठक का संचालन पंकज बालियान व कुलवंत सिंह के द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता नीलम रानी, भीम सैन पाल, संजय कुमार तथा विकास भवन कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल चौधरी के द्वारा की गई। बैठक में कर्मचारियों के द्वारा नव वर्ष की बधाई देते हुए पुरानी पेंशन बहाल की मांग की है। अध्यक्ष राहुल चौधारी के द्वारा कर्मचारी हित में विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को भी ईमानदारी से काम करना चाहिए। कर्मचारियों के सुख, दुख और समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि संगठन के स...