बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- फोटो : शतरंज-बिहार के जिला खेल कार्यालय में गुरुवार को जिला शतरंज संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहारशरीफ के डाकबंगला मोड़ स्थित जिला खेल कार्यालय में नालंदा जिला शतरंज संघ की कमेटी गठन के लिए बैठक की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से ईं. विकास प्रकाश को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा सर्वसम्मति से अभय कुमार सक्सेना को सचिव और रजनीश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। नये पदाधिकारियों ने जिले में शतरंज को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। साथ ही इस साल जिले में शतरंज की प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया। बैठक में हर्ष राय, शिवराज कुमार, कुंदन कुमार पांडेय, बृजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...