आगरा, जून 27 -- ग्वालियर रोड पर प्रस्तावित आगरा विकास प्राधिकरण की अटल पुरम आवासीय योजना के विकास के लिए प्राधिकरण ने खुली निविदा आमंत्रित की थी। इसके लिए कई कंपनियों ने टेंडर किया था। प्राधिकरण में कंपनियों के प्रजेंटेशन चल रहे हैं। शुक्रवार को भी दो कंपनियों के प्रजेंटेशन हुए। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक जो कंपनी प्राधिकरण के शर्तों का पालन करेगी, उसे ही अटल पुरम के विकास का कार्य दिया जाएगा। जल्द ही टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...