पटना, मार्च 3 -- केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि वित्तीय 2025-26 के बिहार बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तीकरण, रोजगार सृजन और निवेश जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट राज्य के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसका प्रमाण बजट के आंकड़ों में स्पष्ट है। बिहार बजट 2025-26 न केवल आर्थिक विकास, बल्कि सामाजिक समरसता और सबका साथ, सबका विकास की भावना को भी दर्शाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि में निवेश से हम एक विकसित और समृद्ध बिहार के सपने को साकार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...