मधेपुरा, जून 15 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अलग-अलग पंचायतों के महादलित टोला में एससी-एसटी विकास कैंप का आयोजन शनिवार को किया गया। लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के वार्ड 7 हीरा पट्टी मुसहरी टोला, इसराइन खुर्द के वार्ड एक यदुआपट्टी डोम टोला, टेंगराहा सिकियाहा के वार्ड 2 भतनी महादलित टोला, कुमारखंड के वार्ड 11 व 14 स्थित मुसहरी टोला एवं सिहपुर गढ़िया के वार्ड वार्ड एक राम टोला में विकास कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान डीडीसी अनिल बसाक कुमारखंड पहुंच कर सिहपुर गढ़िया वार्ड एक राम टोला और टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के वार्ड 2 भतनी महादलित टोला में विकास कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी ने विकास कैंप में कई लाभार्थी को मनरेगा द्वारा दिए जाने वाले जॉब कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एससी-एसटी वर्ग के लोगों जो सरकार की...