अलीगढ़, अगस्त 30 -- दादों, संवाददाता। गांव नगला लक्ष्मन माजरा कासिमपुर खुशीपुरा रोड पर आरामसिंह के घर से लेकर गौरब राज उर्फ सागरसिह के घर तक जल भराव होने पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में विरोध-प्रदर्शन किया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव कासिमपुर खुशीपुरा प्रधान सुमन देवी से कई बार रास्ता सही कराने की गुहार लगाई। गांव में 4 साल से सफाई नही हुई है। अब तक प्रधान ने सुनवाई नही है। प्रधान गांव वालों को धमकता है, कहता है जहां शिकायत करनी है कर दो। ग्रामीणों की मांग है कि क्या मुख्यमंत्री योगी, मोदी ऐसे ही बनायेंगे डिजिटल इंडिया। ग्रामीणों ने सरकार व गांव की प्रधान के खिलाप जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीण किताब सिंह, जयप्रकाश सिंह, ओमवीर सिंह, राजकुमार, सुभाष कुमार, कार्तिक कुमार, रिंकू सिंह, बॉबी कुमार, आकाश कुमार, गुलश...