मधेपुरा, नवम्बर 5 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एनडीए प्रत्याशी कविता कुमारी साहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग और हर समाज को आगे बढ़ने का अवसर देती है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे परिवार में न कोई विधायक था, न सांसद, न मंत्री था। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की कभी कल्पना भी नहीं की थी। भाजपा ने एक किसान और यादव परिवार के व्यक्ति को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी। भाजपा जातिवाद से ऊपर उठकर प्रतिभा और सेवा को सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ देश क...