लोहरदगा, मई 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला का 42वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को समाहरणालय मैदान में मनाया गया। जिला प्रशासन ने विकास मेले का आयोजन किया। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा मेला में स्टॉल लगाया गया। उपायुक्त, लोहरदगा डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि लोहरदगा जिला का गठन वर्ष 1983 में किया गया। इसके बाद यह जिला लगातार विकास की राह पर बढ़ता रहा। जब मैंने उपायुक्त के रूप में इस जिले का कार्यभार संभाला तो आपसी सद्भाव के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। सभी जन के प्रयास से जिला में अमन चैन स्थापित किया जा सका। असल में आपसी समन्वय, सद्भावना और सहभागिता ही किसी जिले के विकास की नींव होती है। इसके बिना कोई भी विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ सकता। सभी छात्र-छात्राएं यह बात गांठ बांध लें, कि अशांति के साथ प्रगति नहीं हो सकती। इसके लिए हम सभी क...