जहानाबाद, नवम्बर 12 -- करपी, निज संवाददाता। कुर्था विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। मतदान के बाद क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, चाय दुकानों एवं जनसमूहों में परिणाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। हर कोई अपने-अपने स्तर से संभावित परिणामों का विश्लेषण करने में जुटा हुआ है। शुरुआती दौर में विकास, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा जोरों पर रही। प्रत्याशियों ने अपने-अपने घोषणापत्र में विकास के वादे किए, परंतु जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती गई, वैसे-वैसे जातीय समीकरण हावी होते गए। मतदान के दिन तक आते-आते मुद्दा पीछे छूट गया और जातीय समीकरण ने पूरी तरह से चुनावी हवा का रुख मोड़ दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए ग...