मोतिहारी, नवम्बर 7 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में विकास की रफ्तार बनाये रखने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। उक्त बातें रक्सौल में गुरुवार को जटीयाही स्थित ललिता विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में चुनावी सभा को सम्बोधित करते भोजपुरी के सुपरस्टार व पूर्व सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ ने कही। उन्होंने रक्सौल विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा के लिये समर्थन मांगते विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने अपने सुपरहिट निरहुआ रिक्शावाला का गीत गाकर जन सभा में उमड़ी भीड़ को आनंदविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से बिहार में विकास की गाड़ी रफ्तार पकड़ चुकी है, इसे रुकने मत दीजियेगा। मंच पर उपस्थित भाजपा प्रत्याशी श्री सिन्हा का हाथ उठा कर समर्थन दिलाया गया। सभा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्बोधित कर...