लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में कहा कि यह आयोजन प्रदेश की निरंतर प्रगति, सांस्कृतिक आत्मविश्वास और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश ने आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक मजबूती हासिल की है और आज भारत ऐसा राष्ट्र है जो न रुकता है, न झुकता है और न ही थकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्ष 2017 से उत्तर प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है और कानून व्यवस्था, निवेश, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को मिले हैं। पर्यटन को आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बनाते हुए आध्यात्म...