दरभंगा, अगस्त 9 -- दरभंगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आरके चौधरी ने कहा कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में शुक्रवार को आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। गृह मंत्री अमित शाह ने मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं जैसे भावों को स्पष्ट कर साबित कर दिया कि मिथिला देश स्तर पर नए विकास का मापदंड बनेगा। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। वे भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने दरभंगा से पुनौराधाम गए थे। इस मौके पर दरभंगा निवासी सूबे के पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर आदि गणमान्य लोग भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...