नई दिल्ली, फरवरी 20 -- देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पेश बजट 2025-26 विशेष रूप से उल्लेखनीय और उत्साहजनक है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया, जिसमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का स्पष्ट लक्ष्य रखा गया है। कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का यह नौवां बजट खास तवज्जो की मांग करता है। देश के इस महत्वपूर्ण राज्य को चौतरफा विकास की जरूरत है और उसके बजट में उचित ही दस जरूरी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। कृषि और संवर्ग सेवाएं, बुनियादी ढांचा, उद्योग, आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, पर्यटन, शहरी विकास, वित्तीय सेवाएं, ऊर्जा और पूंजी निवेश पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वाकई ये दस ऐस...