अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- जवां, संवाददाता। नगर पंचायत जवां में वार्ड नंबर 14 के लोगों ने निर्माण कार्य न होने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हमारे वार्ड में अभी तक कोई भी सीसी व नाली निर्माण कार्य नहीं हुआ है। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवती देवी ने लोकार्पण अंकित एक पटिया को लगा रखा है। पटिया पर वार्ड नंबर 14 का जिक्र है। साथ ही में आंगनबाड़ी केंद्र का भी जिक्र हो रखा है, लेकिन अभी तक वार्ड नंबर 14 में कोई काम नहीं हुआ है। इस संबंध में वार्ड नंबर 14 की सभासद शबनम कादरी ने बताया हमारे वार्ड में अभी पैसा मंजूर नहीं हुआ है, जो मुझे नगर पंचायत की अध्यक्ष फूलवती देवी ने बताया था। अगर पैसा आता है तो हम कार्य शुरू कर देंगे। वहीं नगर पंचायत जवां की अध्यक्षा फूलवती देवी ने बताया कि पटिया वाली बात लोगों की अफवाह है। कोई भी...