हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई। केंद्रीय वित्त आयोग से मिले बजट का सदुपयोग कर ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने में रुचि न लेने वाले प्रधानों पर शिकंजा कसेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 60 से अधिक ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां पर केंद्रीय वित्त आयोग की मद में मिले बजट से कोई काम नहीं कराया गया है। इससे ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि लगातार समीक्षा की जा रही है। हर गांव में काम कराए जाएंगे। माधौगंज विकास खंड में 10, अहिरोरी में नौ, भरखनी में सात, बिलग्राम में तीन, हरियांवा में दो, हरपालपुर में चार, कोथावां में दो, सांडी में दो, संडीला में छह, टड़ियांवा में सात, टोंडरपुर में पांच ग्राम पंचायतों में विकास कार्य न कराने की बात सामने आई है।...