सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना द्वारा अपनी स्वामित्व की भूमियो पर नाला निर्माण समेत तमाम विकास कार्य बंद करने का नगर पंचायत को पत्र जारी करने का विवाद थम नही रहा है। शनिवार 11 अक्तूबर को नगर पंचायत के सभासदो, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने अनपरा बाजार के महावीर चौक पर घंटो विरोध सभा कर अपना आक्रोश जताया। उनका आरोप था कि परियोजना प्रबंधन जानबूझकर विकास कार्यो में बाधक बन रहा है। परियोजना द्वारा इससे पूर्व ग्राम पंचायतो द्वारा तथा 30 दिसम्बर, 2019 से चुनाव तक नगर पंचायत द्वारा इन्ही भूमियो पर कार्य कराये जाने पर कोई अवरोध नही किया गया। अब नगर पंचायत अनपरा मे चुनाव के बाद से स्वामित्व की भूमि का हवाला देकर कार्यो को बाधित किया जा रहा है जो जनता के साथ अन्याय है। आरोप लगाया कि अनपरा परियोजना पुर्नवास ग्राम डिबुलगंज मे...